बीजापुर:- जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग सह बीजापुर स्पोर्ट अकादमी जिला बीजापुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शीतकालीन व्हालीवाल प्रतियोगिता आज बीजापुर के लोहडोंगरी में समाप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के कुल बत्तीस टीमों ने भाग लिया था जिसमें गंगालूर की टीम प्रथम और चीकटराज बीजापुर की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपास्थिय बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की जिले में खेलो को लेकर अब शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा आ रहे है ये एक अच्छी बात है, आगे कहा कि आने वाले दिनो में बीजापुर जैसे सुदुर क्षेत्र में अंतर्राज्यीय व्हालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक विक्रम शाह मंडावी के अलावा जनपद उपाध्यक्ष बीजापुर सोनू पोटाम, विधायक प्रतिनिधि भैरमगढ़ सुखदेव नाग, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, बब्बू राठी, गंगालूर के सरपंच राजू क़लमूम, पापनपाल के सरपंच विजय कुड़ियम, वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा, पवन दुर्गम के अलावा स्पोर्ट अकादमी के अधिकारी कर्मचारी व विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण उपस्थित थे।