दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के बेहद ही संवेदनशील क्षेत्र इन्द्रावती के पास बसे गांव पाहुरनार से जो तस्वीरे निकलकर सामने आई है। वह गनतंत्र पर गणतंत्र और नक्सल क्षेत्र में बसी जनतंत्र की जीत की जीती जागती तस्वीर है। देखिये वीडियो

दरअसल दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव पाहुरनार गांव में पहुँचकर इस बार गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण किया। पाहुरनार गांव के पास इन्द्रावती नदी पर शासन एक ब्रिज भी बनवा रही है। जिस ब्रिज के बनते ही इन्द्रावती के पार बसे दर्जनों गांव दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से जुड़ जायेगे। जो असल मायने में नक्सलगढ़ में विकास की जीत साबित होगा।

आज जब एसपी इसी इन्द्रावती नदी के पास तिरंगा फहराने पहुँचे तो इस इलाके में रहने वाले ग्रामीण बच्चे संविधान के इस पवित्र पर्व में सहभागिता निभाने पहुँचे जहाँ स्कूली बच्चे भ्रमन के दौरान झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नारों से जंगल गूंज रहा था। कभी इसी इलाके में लाल सलाम के नारे लगते थे, मगर अब विकास के परचम के आगे लाल सलाम के नारे डूबने लगे। और जनगण मनगण का उदय इस क्षेत्र में होने लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News