दंतेवाड़ा@युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार युवा मोर्चा दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर के नेतृत्व में आज युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पि.जी.कालेज के बाहर बैठकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की ।युवा मोर्चा कार्यकर्ता 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यह अभियान चला रहे हैं ।

जिसमें प्रमुख रुप से हाल ही में हुए CG-PSC के रिजल्ट में जो गड़बड़ी पाई गई व एस.आई .और रेंजर की भर्ती प्रक्रिया जो अभी तक काफी समय से लंबित है उसे पूरी करने की मांग के, सभी परीक्षा केंद्रों में विडियो ग्राफि अनिवार्य करने की मांग जैसे अन्य मांगों को लेकर युवा मोर्चा पूरे प्रदेश भर में यह अभियान चला रहा है। पूरे प्रदेश भर के हस्ताक्षर फार्म के साथ अपनी 10 सूत्री मांग महामहिम राज्यपाल जी को सौंपा जाएगा । कुणाल ठाकुर ने बताया कि पहले ही दिन केवल दंतेवाड़ा मात्र से लगभग 300 युवाओं ने हस्ताक्षर किया, युवा मोर्चा कि टीम सभी मंडलो में चौक चौराहो, कालेज के समीप बैठकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी और आने वाले समय में पि.एस.सी. घोटाले के विरोध में धरना प्रदर्शन व कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।


इस हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ,जिला मंत्री राज तिलक यादव, पार्षद चंदन ध्रुव ,सुश्री लक्ष्मी यादव मीनल सोरी, निखिल नाग, बृजेश राणा, मयंक यादव, शिव प्रताप सिंह, लाला पटेल ,श्रीमती कीर्ति ठाकुर, भावना परघनिया, नितेश दवे , गुलशन नायक ,रवि नायडू , राजेश बर्मन जय भंसाली हिमांशु सहित अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News