दंतेवाड़ा@मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने कारली आंगनबाड़ी केन्द्र में महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे वजन त्यौहार का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों का वजन तथा ऊँचाई माप किस तरह से हो रही है इस बात का भी कलेक्टर ने जायजा लिया और कुपोषित बच्चो को पूरक पोषण आहार की भरपूर खुराक देने व बच्चो का प्रातिमाह वजन लेने, ग्रोथ चार्ट तैयार करने एवं रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिये।

इसके अलावा केन्द्र में 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे हीमोग्लोबिन टेस्ट, बीएमआई का अवलोकन किया। उन्होनें सभी किशोरी बालिकाओं का अनिवार्य रूप से बीएमआई एवं हिमोग्लोबिन टेस्ट करने के निर्देश दिए। जिससे कि किशोरियों में एनिमिया का स्तर पता कर उनके नियत्रंण में मदद मिल सकें। कुपोषित बच्चों व एनिमिक किशोरी बालिकाओं का विशेष देखभाल कर लाभान्वित किया जा रहा है।

कलेक्टर सोनी ने वजन त्यौहार के अवसर पर सभी बच्चों को टॉफी देकर वजन कराने के लिए प्रोत्साहित किया व बच्चों द्वारा कविता की प्रस्तुति दी गयी। 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए 07 जुलाई से 16 जुलाई तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता यादव द्वारा आदर्श चार्ट के आधार पर लिखित विवरण दिखाया गया, जिसमें 0-5 साल के बच्चों के वजन और ऊँचाई का आंकलन किया गया है। रेडी-टू-ईट में बच्चों को पोषण आहार नियमित दिया जा रहा है, जिससे उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में संवृद्धि होगी। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए उसके सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News