दंतेवाड़ा- बस स्टैंड पर शॉपिंग काम्प्लेक्स में दुकानदारों को दुकान आबंटित पालिका ने की थी। दुकानदार दुकान के आगे की खुली जगह पर स्वयं की जाली लगाकर कब्जा जमा लिया है। इतना ही नही दुकानदार ने अपनी दुकान से लगी जगह पर सीधे दीवाल उठाकर वर्षो से कब्जा जमा रखा है। जो कि पालिका के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से इस अवैध कब्जे को अंजाम दिया जा रहा है।
दरअसल ब्लाक A के दुकान नम्बर 13 के मालिक ने इस तरह से अवैध कब्जा जमा लिया है.इधर पालिका में इस बात की शिकायत पहुँची तो पालिका ने 6 सितम्बर को एक नोटिश दुकानदार को 24 घण्टे के भीतर बरामदे की जाली हटाने के लिये दिया लेकिन दुकानदार ने पालिका के इस नोटिश को डस्टबीन में फेंक दिया। क्योकि 2 दिन बीत जाने के बाद भी जाली अपनी जगह पर खड़ी है।
पालिका के कर्मचारी ही जब अवैध संरक्षण को बढ़ावा देंगे तो ऐसे कब्जेधारीयो के हौसले तो बढेंगे ही। कायदे से जितनी जगह दुकान आबंटित है उसी जगह का उपयोग करना चाहिए। खुली जगह ग्राहकों के आने जाने के लिए छोड़नी चाहिए।
धीरेन्द्र सिंह(पालिका उपाध्यक्ष):-
मुझे कल ही इस तरह के अवैध अतिक्रमण की बात पता चली है। टीम स्थल निरीक्षण कर जो भी अवैध अतिक्रमण होगा उसे हटाएगी।