दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले के प्रतिष्ठित ग्राम नकुलनार में युवाओ के सहयोग से मंगल भवन में संसार के विघ्नहर्ता भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा गणेश चतुर्थी के अवसर पर हरि तालिका तीज के दूसरे दिन स्थापित की गई. १० दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी पर्व का समापन अंनत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ होगी।
मंगल भवन में विराजित इस बार की प्रतिमा बेहद ही सुंदर और आकर्षक है। जिस पर प्रतिदिन सुबह-शाम आरती,भजन कीर्तन के कार्यक्रम चलने से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया है। नकुलनार की युवा पीढ़ी धर्म के धार्मिक कार्यो में सदैव बढ़चढ़ कर अपनी अपनी सहभागिता आर्थिक और शाररिक रूप से निभाते हैं। मंगल भवन के सामने विशेष झालर और मुख्यद्वार की साज सज्जा भी आकर्षक की गई है। रोजना भक्त भगवान गणेश के दर्शन के लिए भी पहुँच रहे हैं। साथ ही कोविड कि गाइड लाइन को देखते हुए इस बार शोसल डिस्टेंस, सेनेटाइजर, मास्क की व्यवस्था भी की गई है।