दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने आज प्रेसवार्ता जारी कर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग दंतेवाड़ा के कार्यपालन अभियंता पर बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुँचाने के लिये गोपनीय टेंडर लगाने का आरोप लगाया है. दरअसल उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि आरईएस विभाग ने 22 मार्च को मैनुअल निविदा 06 अप्रैल तक आमंत्रित की थी. मगर इस निविदा का टेंडर ऑनलाइन साईट WWW.CG.NIC.IN/RESWORK से नदारत है. वही बाकी सभी खुली निविदा निविदाकारों के डाउनलोड के लिये खुली हुई है।
◆ श्री सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 41.70लाख की अनुमानित लागत राशि से नवा गारमेंट्स फैक्ट्री बारसूर,छिंदनार, दंतेवाड़ा और कटेकल्याण में उपकरण प्रदान करने के लिए ये टेंडर लगाये गये है.मगर ऐसे गोपनीय तरीके से विभाग ने बंदरबांट करने की नियत से बाहरी ठेकेदार को लाभ पहुँचाने की नीयत से टेंडर लगाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गोपनीय टेंडर का खेल बन्द होना चाहिए इस मामले में दंतेवाड़ा कलेक्टर से लेकर आरईएस विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे अगर उसके बावजूद भी इन गड़बड़ियों पर रोक नही लगी तो बीजेपी दंतेवाड़ा जिले से लेकर पूरे राज्य में इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करेगी।