◆ दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दंतेवाड़ा लाया
दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा पुलिस ने 50 हजार रुपये में नाबालिक लड़की को दीगर प्रदेश ले जाकर बेचने वालों को गिरफ़्तार कर नाबालिक लड़की को वापस दंतेवाड़ा लाया गया. दरअसल दंतेवाड़ा पुलिस ने इस मानव तस्करी से जुड़े पूरे मामले में प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी 28.06.2021 को दंतेवाड़ा थाने में 15 वर्षीय बच्ची को भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिस मामले में लगातार दंतेवाड़ा पुलिस पतासाजी लगा रही थी।
दरअसल यह पूरा मामला देवी स्वामी नाम की महिला के रिपोर्ट के आधार पर दंतेवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था. जिस पर गुमशुदगी भी थाने में दर्ज थी. मगर देवी स्वामी जो कि वर्तमान समय मे मृत हो गयी है. वही इस पूरे मामले में अभियुक्त भी पुलिस की विवेचना में है। दरअसल उज्जैन मध्यप्रदेश जिले के माकडोन थाने से बांगापाल थाने को इस गुमशुदगी की जानकारी मिली थी.
पुलिस विवेचना में दंतेवाड़ा पुलिस को पीड़िता ने जानकारी दी कि उसे 50 हजार रुपये में किरण परमार उर्फ संध्या के पास बेच दिया था जिसके बाद किरण परमार ने नाबालिक लड़की की शादी जितेंद्र सिंह परिहार उर्फ कल्लू राजपूत से करवा दी. इधर दंतेवाड़ा पुलिस ने उज्जैन पुलिस से संपर्क कर दोनों आरोपियों की रिमांड लेकर दंतेवाड़ा लाया जहाँ महिला आरोपी को जगदलपुर जेल और पुरूष आरोपी को दंतेवाड़ा जेल भेजा गया।
सिद्धार्थ तिवारी दंतेवाड़ा एसपी ने कहा कि दंतेवाड़ा में यह पहला इस तरह का मामला है. जिसमें दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा और विवेचना की जा रही है।