दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा वन विभाग में एसडीओ अशोक सोनवानी की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध ईमारती लकड़ी के तस्करों के होश उड़ गये है. मात्र बीते 15 दिनों में उन्होंने जिले के अलग अलग ठिकानों पर अचानक दबिश देकर अवैध लकड़ी के 10 से अधिक कारोबारियों को धर दबोचा है.
बिजली से भी तेज नेटवर्क वाले श्री सोनवानी का जिले के हर क्षेत्र में उनके आदमी है जो उन्हें पिन पॉइंट लोकेशन की सटीक सूचना समय समय पर देते रहते हैं. इन्ही सूचनाओं के आधार पर एसडीओ सोनवानी देररात भी उड़नदस्ता टीम लेकर बड़ा रिस्क उठाते हुए तस्करों को पकड़ने बेखौफ जंगलो में निकल जाते हैं.
ऐसे ही गीदम परिक्षेत्र के बारसूर में उन्होंने एक तस्कर के ठिकाने में दबिश देकर 80 हजार रुपये की 1 घन मीटर बेशकीमती ईमारती लकड़ी सागौन के फारा जब्त किया.
अवैध परिवहन वाले क्षेत्रों में नाकेबंदी :-
दरअसल कुआकोंडा इलाके से किरन्दुल इलाके में लकड़ी की तस्करी होती रहती है उसी तरह से बारसूर इलाके से गीदम दंतेवाड़ा और जगदलपुर जैसे शहरी इलाकों में ईमारती लकड़ियों को तस्कर अधिक दामों में ले जाकर बेचते हैं। इन्ही ठिकानों में लगातार दबिश देकर एसडीओ ने 2 नम्बरी लकड़ी तस्करों की नींद हराम कर दी है।