दंतेवाड़ा@ पशुधन विकास विभाग के प्रभारी डीडी अजमेर सिंह कुशवाहा से डीडी का चार्ज हटा लिया गया है. इस दौरान डॉक्टर कुशवाहा दंतेवाड़ा जिले में ही अपनी सेवाएं बतौर डॉक्टर देंगे। बीते हफ्तेभर से शासन की तरफ से सुकमा जिले से स्थानांतरित होकर दंतेवाड़ा डॉक्टर एस जहीरुद्दीन उप संचालक की कुर्सी पर बैठेंगे। जिस बावत छग शासन से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख कर दिया है। पर जानकारी के लिए यह भी बता दें कि प्रभारी डीडी अजमेर सिंह कुशवाहा पर पहले कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपो का मीडिया ने खुलासा किया था जिस पर शासन स्तर से एक और दूसरी जिला प्रशासन स्तर से लगातार जांच चल रही थी। इन सबके बीच शासन हुये ट्रांसफर आदेश को श्री कुशवाहा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर स्टे ले लिया, इतना ही नही वर्तमान उप संचालक डॉक्टर एस जहीरुद्दीन की जगह स्वयंभू प्रभारी डीडी बनकर कई कार्यो के नियम विरुद्ध राशि के चेक तक काट दिये। जबकि प्रभारी डीडी अजमेर सिंह कुशवाहा पर मृत पशुओं के बीमा राशि से लेकर जीवित पशुओं के चारा डकारने जैसे कई आरोप लगातार लग रहे थे.जिनकी जांच होना शेष है फ़िलहाल शासन के इस नये आदेश के बाद जिले वासियों के लिए स्थिति साफ हो गयी कि पशु संचालक विभाग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा।