दंतेवाड़ा। दुनियाभर में चर्चित चेहरा बन चुकीं बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के घर की बिजली पिछले 1 महीने से गुल थी। बिजली विभाग ने उनके गीदम स्थित आवास का 20 हजार रुपये बिल का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से बिजली काट दी थी। जिसके चलते सोनी शोरी अंधेरे में रह रही थीं। उधर भारत जोड़ा यात्रा के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक प्रेसवार्ता में एक पत्रकार ने कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी से सवाल पूछा कि, आप कह रहे हैं कि देश में डर का माहौल है.. नफ़रत फैल रही है। लेकिन आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में है, वहां बस्तर की समाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के घर की बिजली काट दी गई है। वो अंधेरे में रह रही हैं। एक 19 वर्षीय आदिवासी लड़के का एनकाउंटर कर दिया गया है… तो क्या वहाँ डर का माहौल नहीं है? पत्रकार ने अपना सवाल आगे बढ़ाते हुए पूछा कि, अगर आपकी सरकार केंद्र में आ गई.. तो क्या डर का माहौल पूरे देश में होगा?
राहुल का जवाब-आप ये सवाल नरेंद्र मोदी से पूछ पाएंगे?
पत्रकार के इस सवाल पर जबाब देते हुए राहुल गाँधी ने कहा… क्या ये सवाल आप नरेंद्र मोदी के सामने रख सकते हैं, कवरेज करना और सवाल पूछने में अंतर है। देश की जनता को बांटकर उनमें नफरत फैलाई जा रही है, हिन्दू मुस्लिम में देश को बांटा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी इस तरह का काम कभी नही करती है, हमने कभी नहीं कहा कि एक जात के व्यक्ति दूसरे जात के व्यक्ति से अलग रहना चाहिए। हम कभी एक धर्म को दूसरे धर्म से नहीं लड़ाते।
मैं स्वयं जाकर देखूंगा : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि, देश में जो हिंसा और नफरत फैलाई जा रही है, उसे छत्तीसगढ़ सरकार पॉलसी के तहत हिंसा के रूप में नहीं कर रही है और आपने जो कहा है उसे मैं स्वयं जाकर वहाँ पर देखूंगा।
जोड़ दिया गया सोनी शोरी के घर का कनेक्शन
इधर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के घर का कनेक्शन काटने की बात मीडिया में आते ही आनन- फानन में बिजली विभाग ने कनेक्शन जोड़ दिया और 15 दिन के अंदर बकाया बिल पटाने का नोटिस थमा दिया।
बेरोजगार हूं… पैसे नहीं थे इसलिए बिल नहीं भर पाई : सोनी शोरी
जबकि सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी का कहना है कि, बेरोजगारी और तंग हालात में वह आदिवासियों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं। पैसे नहीं होने की वजह से समय पर बिल नहीं पटा पाई थी। पर बिजली विभाग अब क्यों अचानक से कनेक्शन जोड़ रहा है, पता नहीं। इधर विधुत विभाग के अधिकारी अब सोनी सोरी को मिली सुरक्षा का हवाला देते हुए कनेक्शन को जोड़ने की बात कह रहे हैं।