दंतेवाड़ा@ बैलाडीला की लोह अयस्क खदानों से निकलने वाले लोह अयस्क चूर्ण की ढुलाई के लिए दंतेवाड़ा जिले में 824 ट्रक है जिन ट्रक मालिको का बीटीओए नाम से एक लोकल संस्था बनी है. जिसमे 625 रजिस्टर्ड ट्रक मालिक है. जिनमें आपस मे संस्था संचालन के लिए चुनाव की प्रक्रिया भी विधीवत पूर्ण की जाती है. पर इस बार बैलाडीला ओनर्स एसोसिएशन के सभागार में 29 जून को सुपर कमेटी द्वारा एक बैठक बुलाई गयी थी. जिस बैठक में वर्तमान चुनी हुई कमेटी अनिल पैनल के कोई भी पदाधिकारी शामिल नहीं हुए | सुपर कमेटी का कहना था की वर्तमान चुने हुए कमेटी द्वारा कभी भी सुपर कमेटी के सदस्यों से चुनाव जितने के पश्चात संस्था हित में कोई भी रायशुमारी नहीं की गयी. इसलिये जल्द से जल्द चुनाव होना जरूरी है |

विदित हो की बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में संचालित सबसे बड़ा परिवहन संस्था है जिसमे 625 सदस्य एवं 824 गाड़िया है | सुपर कमेटी के अनुसार वर्तमान कमेटी के एक साल का कार्यकाल 28 जून को पूर्ण हो गया है और इसलिए सुपर कमिटी के सदस्यों द्वारा चुनाव कराये जाने को लेकर बैठक आहूत की गयी थी जिससे चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी और सदस्यों में चर्चा का विषय बन गया | 2 जुलाई को सुपर कमेटी ने फिर से बैठक बुलायी पर इसमें वर्तमान पदाधिकारी शामिल नहीं हुए | इस घटनाक्रम के बाद वर्तमान बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ए अनिल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया की बीटीओ एक रजिस्टर्ड संस्था है जिसका अपना बायलॉज है और इस बायलॉज के अनुसार संस्था के चुने हुए पदाधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वाहन संस्था हित में करते है एवं बीटीओ के बायलॉज में सुपर कमिटी नाम के किसी कमिटी का जिक्र नहीं है साथ ही विधिवत संस्था का चुनाव 02 वर्ष में कराया जाता है फिलहाल वर्तमान कमिटी ने सफलतापूर्वक एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण किया है और 11 महीने में आमसभा आयोजित की गयी थी जिसमे संस्था के सभी गणमान्य सदस्य सम्मिलित हुए और आमसभा में चुनाव का चर्चा किसी के द्वारा नहीं किया गया | श्री अनिल ने कहा की वर्तमान कमिटी के 02 वर्ष का कार्यकाल 28 जून 2024 को संस्था के बायलॉज के हिसाब से पूर्ण होगा जिसके पश्चात आमसभा बुलाकर संस्था के वरिष्ठों और सभी सम्मानीय सदस्यों से चर्चा कर चुनाव विधिवत करवाया जायेगा | बीटीओ के सचिव गौरांग साहा ने कहा की कुछ हारे हुए प्रत्याशी जिन्हे सदस्यों ने नकार दिया है उन्होंने सुपर कमिटी बना ली है और किसी वीटो पावर की बात कर रहे है जो इनके तानाशाह रवैय्ये को दर्शाता है की ये किसी भी तरह चुनाव के बहाने कुर्सी पर बैठ जाये और संस्था में मनमानी करे | श्री गौरांग ने कहा की समस्त सदस्यों के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से हमारी पूरी कमिटी चुन कर आयी है और संस्था के हित में पिछले एक वर्ष का कार्यकाल रहा है और हमने नए कीर्तिमान स्थापित किये है,गाड़ियों को काम की कोई कमी नहीं रही साथ ही समय समय पर संस्था के वरिष्ठों से मार्गदर्शन मिलता रहा , अब सबकुछ ठीक चल रहा एवं सब एकजुट है तथा संस्था में जब कोई विवाद नहीं है तो कुछ हारे हुए प्रत्याशियों को ये बर्दाश्त नहीं हो रहा | श्री गौरांग ने आग्रह किया की बीटीओ संस्था और सदस्यों के हित में अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का त्याग कर सहयोग करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News