दंतेवाड़ा@आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए सभी पार्टी के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ सुरक्षा के संबंध में महत्पूर्ण बैठक एसपी कार्यालय में रखी गयी। एसपी दन्तेवाड़ा गौरव राय के द्वारा दन्तेवाड़ा पुलिस ऑफिस के सभागार में जिले के सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों एवं सुरक्षा नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन किया गया।
दंतेवाड़ा जिले के सुरक्षा प्राप्त विशिष्ट व्यक्ति इस मीटिंग में उपस्थित रहे। प्रायः देखा जाता है कि चुनाव के दौरान नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम एक्टीव होकर सुरक्षा बलों एवं जनप्रतिनिधियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती है। जिससे सुरक्षा बलों के साथ-साथ सुरक्षा प्राप्त विशिष्ट व्यक्तियों पर भी इसका खतरा बना रहता है। सुरक्षा प्राप्त विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिये सभी को सतर्क रहना एवं सुरक्षा निर्देशों का पालन किये जाने हेतु अवगत कराया गया। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य जिले के जन प्रतिनिधियों व सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था, और चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हों इस हेतु विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा मापदंडों का पालन करने व जिले के किसी भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार हेतु जाने पर पुलिस को 24 घंटे के पूर्व सूचित करने पर जोर दिया गया। पर्याप्त समय में भ्रमण की सूचना मिलने पर उस क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था लगाई जा सकती है जो सुरक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हेतु आति आवश्यक है। इस दौरान उपस्थित सभी विशिष्ट व्यक्तियों/जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के दौरान सुरक्षा के संदर्भ में जरूरी कदम उठाने एवं सतर्क रहने हेतु आश्वासन भी दिया। इस आयोजित मीटिंग में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन, समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।