बीजापुर- रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार का आकर्षण बीजापुर के बाज़ार में देखते ही बन रहा है। आकर्षक स्टालों से बाजार सजा है। रंगबिरंगी कई प्रकार की राखियों से बीजापुर का सड़क चमक रहा है। बाज़ार में रौनक़ लौटी है। भैया बहन के इस त्योहार में इस बार लोगों का हुजूम उमड़ आया है। बीजापुर न्यू बसस्टैंड से लेकर जीवीआर निर्माण बाज़ार तक ख़रीददारी करने वालों की भीड़ है। आज दिनभर राखी ख़रीददारी करने वालों की भीड़ लगी रही। भोपालपटनम, आवापल्ली, गंगालूर, कुटरु क्षेत्र से आये ग्राहकों से बाज़ार गुलजार रहा। 

रक्षाबंधन पर बनेंगे ये शुभ योग, राखी के लिए मिलेगा कल सिर्फ इतने घंटे का मुहूर्त

Raksha Bandhan 2024: धर्म शास्त्रों के मुताबिकरक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथिको मनाया जाता हैइस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनके मंगलमयी जीवन की कामनाकरती हैंज्योतिषियों का कहना है कि रक्षाबंधन पर 90 साल बाद बेहद शुभ संयोग का निर्माण होने जा रहा हैइसबार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त कल मनाया जाएगा.

हिंदू पंचांग के अनुसाररक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता हैरक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक हैइस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसेअपनी रक्षा का वचन लेती हैंइस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त कल मनाया जाएगा

इस साल सावन की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त की सुबह 3 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन रात11 बजकर 55 मिनट पर होगाइस दिन रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगाज्योतिषियों की मानें तोभद्रा में शुभ कार्यकरने से बचना चाहिए इसलिएइस काल में राखी भी नहीं बांधनी चाहिएइसके अलावाज्योतिषियों का कहना है किइस साल रक्षाबंधन का पर्व चार शुभ योगों में मनाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News