बीजापुर- छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाक़ों में अवैध कारनामों की बाढ़ आ गैस है। छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र सीमा हो या छत्तीसगढ़ से तेलंगाना की सीमा यहाँ बड़े पैमाने पर कालाबाज़ारी के मामले आये दिन दर्ज होते हैं। ताजा मामला इंटर स्टेट कॉरिडोर पामेड से निकलकर आया है। छत्तीसगढ़ के आवापल्ली के एक व्यापारी शशिकला ट्रेडर की TS रजिस्ट्रेशन की वाहन से बड़े पैमाने पर चांवल, चना, महुआ की खेप पामेड पुलिस ने ज़ब्त की है।
बरामद सामग्री को वाहन चालक कृष्णा अनमुल निवासी केसईगुड़ा थाना मद्देड के कब्जे से जब्त किया गया। पूछताछ पर वाहन चालक ने बताया कि उक्त सामग्री को चेरला ले जाना था और वाहन शशिकला ट्रेडर्स, आवापल्ली का है।

मौके पर उपरोक्त सामग्री के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज न मिलने से थाना प्रभारी पामेड़ द्वारा धारा 106 भारतीय नागरीक सुरक्षा संहिता (BNNS) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर विस्तृत जांच की जा रही है। पृथक से धारा 106 BNNS के तहत इश्तगासा तैयार कर जप्त किया गया है ।जाँच पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News