बीजापुर- बीजापुर ओल्ड बस स्टैंड और पालिका लॉज के बीच नेशनल हाइवे किनारे लग रहे सब्ज़ी मार्केट से लोगों को स्थानीय किसानों द्वारा बेची जा रही सीजनबेल सब्ज़ियाँ तो मिल रही हैं लेकिन इन दुकानों की वजह से यहाँ ट्रैफ़िक व्यवस्था भी चरमराने लगी है। धीरे धीरे सब्ज़ी दुकानें और ख़रीददार नेशनल हाइवे सड़क पर खड़े होकर सब्ज़ी ख़रीदाने लगे हैं। व्यस्ततम सड़क होने की वजह से यहाँ वाहनों की आवाजाही ज़्यादा होती है जिसकी वजह से गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। 

वहीं पालिका लॉज़ के दुकानदारों को सब्ज़ी दुकानों की वजह से व्यापार में भी असर पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सभी सब्ज़ी विक्रेता स्थानीय हैं और बहुत थोड़ी मात्रा में सब्ज़ियाँ लाते हैं थोड़ी आय हो जाती है। उससे कोई समस्या नहीं है लेकिन शाम ढलते ढलते ट्रैफ़िक बढ़ जाता है बहुत अधिका ट्रैफ़िक की वजह से दुर्घटना का सबब बना हुआ है। जिसका समाधान निकाला जाना चाहिए। संबंधित विभाग को सभी को ध्यान में रखते कोई माकूल व्यवस्था करनी चाहिए. 

The Aware News