बीजापुर :- माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले के शांतिनगर बीजापुर निवासी तथा रक्षित केन्द्र बीजापुर में सहायक आरक्षक की पुत्री का कन्या रेसीडेंशियल पोर्टाकेबिन के पास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया। सहायक आरक्षक ने बीजापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। सहायक आरक्षक की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 62 धारा 137 (2) बी.एन.एस के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक आरक्षक की 12 वर्षीया पुत्री पोर्टाकेबिन बीजापुर में रहती थी जोकि 29 को एक परिचित महिला के घर रुकी जिसको 30.09.2024 को दोपहर में पोटा केबिन के बाहर में छोड़ दिया गया था । 30.09.2024 की शाम करीबन 07.00 बजे आश्रम की अधीक्षिका ममता राव ने सहायक आरक्षक को बताया कि आपकी बेटी आश्रम में नहीं है। सहायक आरक्षक को शक है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट व माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन अनुसार नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने से धारा 137 (2) बी.एन.एस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।