बीजापुर @:- जिले के बोदली में नगर सैनिक राजू राम गोंन्दे की नक्सलियों ने धार-दार हत्या कर दी है। मारे गए जवान का नाम राजूराम गोन्दे है जो नगर सेना में पदस्त था। बताया जाता है कि जवान ड्यूटी से नदारद रहने की वजह से निलंबित किया गया था। मारा गया जवान महुवा बीनने गया हुआ था। जहां नेलसनार थानाक्षेत्र के करेरपारा में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने पुष्टि करते बताया कि इस तरह की क्रूरतापूर्ण हत्या नक्सली करते हैं।

जवान की निर्मम हत्या की तस्वीरें आपको झकझोर देंगी,

Related News

The Aware News