दंतेवाड़ा@ गीदम नगर में बीते 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 01 से दिनेश कुमार गुप्ता की बाइक टीवीएस विक्टर सीजी18-एल-3387 दिन दहाड़े चोरी हो गयी थी जिसकी रिपोर्ट गीदम थाने में दर्ज हुई थी। इधर लगातार दिन दहाड़े चोरी की घटना गीदम पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा था।
लगातार पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश किया गया एवं गीदम थाना क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्र के चोर-बदमाशों को तलब कर पूछताछ किया गया जिससें चोरो में हडकंप सा मच गया था।
इस दरमियान मुखबिर की खबर से मिली सूचना के आधार पर एक अहम सूत्र हाथ लगा जिसे पुलिस द्वारा कड़ी दर कड़ी जोडते हुये चोरो तक पहुॅचने में सफलता हाथ लगी पता चला की उक्त मोटर सायकल को बचेली के चोरो द्वारा चोरी करने पर तत्काल ही पुलिस पार्टी द्वारा बचेली जाकर दो अपचारी बालको को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो गीदम आकर मोटर सायकल को चोरी करना बताये एवं उक्त मोटर सायकल को बचेली के रमेश रेडडी पिता स्व0 श्री नोटिस रेडडी उम्र 25 निवासी वार्ड क्रमांक 02 अंधेरी चौक बचेली के पास 5000/-रूपये में विक्रय करना बताने पर चोरी किये गये मोटर सायकल क्रमांक सीजी-18-एल-3387 नीला कलर को आरोपी रमेश रेडडी से बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण में चोरी की मोटर सायकल को खरीदने पर प्रकरण में धारा 411, 34 भादवि जोड़ी गई इस तरह पुलिस के सामने दिन दहाड़े मोटर सायकल चोरी को दंतेवाड़ा एसपी अभिषेेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं उदय किरण के निर्देश पर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकार दंतेवाड़ा चन्द्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोविंद यादव के नेतृव मे उप निरीक्षक सुभाष पवार, प्र.आर. 341 राजकुमार सिंह, प्र.आर.62 कौशल मिर्झा, आर.634 मनोज कुमार भारद्वाज, आर.146 दिवाकर मिश्रा, आर.663 संदीप बक्शी, आर. 704 जुगलाल नेताम, आर. 606 चक्रधर बरिहा के द्वारा चोरो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है एवं चोरो को रिमाण्ड पर भेजा गया।