दंतेवाड़ा@ बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज का तबादला भारत सरकार की बहुराष्ट्रीय कंपनी GAIL गैस अथॉरटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम-महारत्न कंपनी) में 2 वर्षो के पाइप लाइन परियोजना में नियुक्ति राज्य सरकार ने की है।
बता दे कि दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज बतौर एसडीएम बचेली में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जिनकी काबलियत को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है।
जानकारी के लिए यह भी बता दे कि राज्य में लगभग 475 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार का काम GAIL कंपनी करने वाली है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण करना है। श्री भारद्वाज को इसी काम के लिये सक्षम अधिकारी सीए पद पर नियुक्ति की जा रही है। दंतेवाड़ा जिले से सीधे निकलकर बहुराष्ट्रीय कंपनी GAIL में प्रतिनियुक्ति एक तरह से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी राज्य सरकार ने सौपी है। IAS को ऐसी जिम्मेदारियों को अक्सर सौपा जाता है। पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को भेजना यह महत्वपूर्ण बात है।