◆धान के 5 सौ बोरो में चावल छिपा होने की आशंका

दंतेवाड़ा@ सफेदपोश तस्कर धान और चावल और धान की हेराफेरी करने से दंतेवाड़ा जिले में गुरेज नही कर रहे। ताजा मामला धान से जुड़ा जिले में प्रकाश में आया है। दंतेवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र टेकनार में बस्तर एग्रो इंडस्ट्रीज राईस मिल पर बिना बिल के लगभग 5 सौ बोरे धान भरी एक ट्रक जप्त की गई है . जिस पर मीडिया को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि धान के बोरो के अंदर चावल छिपाकर चोरी से बाजारों से खरीदकर सीधा धान राईस मिल में पहुँचाया जा रहा है।

जांच टीम मिल में

मौके पर मीडिया की टीम पहुँची साथ ही प्रशासन की टीम भी सूचना लगते ही पहुँच गया। वाहन पर भरे धान की खरीदी के कोई परिवहन से जुड़े कोई दस्तावेज राईस मिल में नही थे न तो मिल में कोई रजिस्टर धान को उतारने के लिए मौजूद था. जिसके बाद प्रशासन की टीम कृषि उपज मंडी गीदम के उपनिरीक्षक को भी मौके पर बुला लिया गया।

बिना बिल के धान भरी गाड़ी

◆ तीन घण्टे बाद हास्यपद तरीके से सुराना ट्रेडिंग का बिल व्हाट्सएप पर अधिकारियों के पहुँचा। ट्रांसपोर्टर धान होने का दावा करते डींगें हांक रहा था जांच दल के सामने इधर जांच दल की टीम ट्रक मालिक और मिल के कर्मचारियों से धान खाली करने को कहते रहे लेकिन देरशाम तक गाड़ी अनलोड नही हो पाई।

मौके पर सहायक खाद्य अधिकारी मनीष चितले नायब तहसीलदार सौरभ कश्यप के साथ पहुँचे थे जो दिनभर अवैध बिना दस्तावेजो के पहुँचे धान के कागजो की पड़ताल करने में जुटे रहे वही बाद में इस जांच टीम में मंडी उपनिरीक्षक बीएम यादव और सचिव एसपी पांडे भी पहुँच गये। जांचकर जांच प्रतिवेदन दंतेवाड़ा कलेक्टर को टीम सौंपेगी।

बता दे आपको की बोगस बिल के दम पर मिलर्स बाजारू सस्ते धान से चावल निकालकर महंगे दाम में बेचेने का खेल खेलते है। इसके लिए वे अधिकारियों की आँखों मे भी धूल झोंककर अपने काले कारनामों को अंजाम देने से भी गुरेज नही करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News