सुपोषण तारीफ में, आ रही है गर्म भोजन की खुशबू


दंतेवाड़ा@ जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम ने अंगबाड़ी सुपोषण मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के तारीफ पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुपोषण की तारीफ वाली बात में गर्म भोजन की खुशबू आ रही, उन्होंने कहा कि बिना स्वाद लिए कांग्रेस किसी चीज की तारीफ नहीं करता। उन्हीने कामो कुंजाम के बयान को शत प्रतिशत सहीं ठहराते हुए कहा कि वास्तव में जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया को अपने ही जिला पंचायत क्षेत्र की जानकारी नही। इसीलिए आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता नही है, कई केन्द्रों में आंटा नही है और बात हो रही है गर्म भोजन से सुपोषण की। उन्होंने कहा कि आखिर जिला पंचायत अध्यक्षा को आंगनबाड़ी के गर्म भोजन छोड़कर अन्य मीनू की चिंता क्यों नही नही हो रही है। मामला सुपोषण का कम और गर्म भोजन का ज्यादा लग रहा है। वैसे भी विगत दिनों राज्य के बड़े अधिकारी ने अपने ही विभाग (महिला एवं बाल विकास विभाग) के खिलाफ धरना देकर कांग्रेस की पोल खोल दी थी। कहीं इस गर्म भोजन पोषण आहार के पीछे भी हिस्सेदारी का खेल तो नही चल रहा है।
जिला सदस्य रामु नेताम ने कामो कुंजाम के बयान पर पलट वार करने वाले कांग्रेस के जनपद सदस्य मुकेश कर्मा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनपद सदस्य मुकेश कर्मा भी शायद गर्म भोजन सुपोषित टिम में शामिल हैं। इसलिए उन्हें भी जिले में सुपोषण ही सुपोषण नजर आ रहा है। ऐसा नही होता तो सच्चाई जानने के बाद भी भाजपा के खिलाफ अनाप सनाप बयान नही देते।

श्री कुंजाम ने तो केवल एक आंगनबाड़ी का उदाहरण दिया है जहाँ से मीनू और कार्यकर्ता गायब है। हम ऐसे सैकड़ों ऐसे मामले उनके सामने लाएंगे वे हमारे साथ जिले का दौरा तो करें। लेकिन कांग्रेस गाईड लाइन के हिसाब से वे ऐसा कर नही सकती। कांग्रेस के आदेशानुसार भाजपा जनप्रतिनिधियों को शासन प्रशासन के आयोजनों और क्षेत्र भ्रमण से दूर जो रखना है। वे आये हमारे साथ हम दिखाते हैं सच्चाई क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News