दंतेवाड़ा@जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा आज विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने ग्राम पंचायत मोलसनार पहुँची। विधायक देवती महेंद्र कर्मा की पहल से डीएमएफ योजना से इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुँची जिपं अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत मोलसनार के ग्रामीणों ने विधायक देवती कर्मा को आवेदन देकर विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत कराया था, जिस पर विधायक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएमएफ मद से यह स्वीकृति प्रदान की है। तुलिका ने आगे कहा कि आज लगभग 22 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया है। जिसमें छन्नू घर से कोचई घर तक सीसी रोड़, धन्नू पारा से कटियो पारा तक पुलिया व हूँगा घर से भीमा घर तक सीसी सड़क निर्माण शामिल है। सभी कार्यों के पूण हो जाने से ग्रामीणों को बारिश के दिनों में मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। तुलिका ने कहा कि हर गांव में विकास पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है।

गांव की बुनियादी सुविधाओं को हमनें प्रथम श्रेणी में रखा। निर्माण कार्यों के साथ बेरोजगार ग्रामीणों रोजगार प्रदान करने भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।

मोलसनार के ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष को गांव की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया जिस पर तुलिका ने जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान जिपं अध्यक्ष ने बुजुर्गों को कंबल, छाता, महिलाओं को साढ़ी व बच्चों को ड्राइंग कॉपी का भी वितरण किया। इस दौरान जनपद सदस्य जयमती भास्कर, सलीम रजा उस्मानी, अजय मरकाम, संजय भास्कर, करण तामो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News