बीजापुर@अपने तीन दिवसीय भोपालपटनम दौरे के पहले दिन मंगलवार को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ग्राम पंचायत भद्रकाली पहुँच माता भद्रकाली के दर्शन कर क्षेत्र के विकास की कामना की और भद्रकाली गाँव को पर्यटक केंद्र बनाने के लिए माता भद्रकाली मंदिर के चारों ओर रिटर्निंग वॉल का भूमि पूजन कर मंदिर में ज्योति कलश शेड, सामुदायिक भवन, कला मंच और श्रद्धालुओं के लिए भोजन शेड के निर्माण की तत्काल स्वीकृति दी।
वहीं दूसरी ओर भद्रकाली के अलावा चेन्दुर, कोत्तूर और अटुकपल्ली के लिए एक एक पानी टेंकर की सौग़ात दी ग्राम पंचायतों को पानी टैंकरों की सौग़ात देने से गावों वालों को शुद्द पीने के पानी की आपूर्ति में काफ़ी मदद मिलेगी।
अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान विक्रम मंडावी अटुकपल्ली ग्राम पंचायत में बने 14.45 लाख रूपये की लागत से बने नए पंचायत भवन लोकार्पण कर ग्राम पंचायत के लोगों को एक नई सौग़ात दी जो कि ग्रामीणों की लम्बे समय से माँग थी। वही दूसरी ओर ग्राम नरोनापल्ली से रामपेटा तक दो किलो मीटर नए सड़क निर्माण का भूमि पूजन विधायक विक्रम मंडावी ने किया।
इस दौरान ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चापा, बसंत ताटी जनपद अध्यक्ष श्रीमती मरपल्ली निर्मला, जनपद सदस्य श्रीमती अश्वनी यालम, सुनील गुरला, सांसद प्रतिनिधि कुशाल खान, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र चापा, सुखदेव नाग, ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, मोहित चौहान, सालीकराम नागवंशी, व्यापारी प्रकोष्ठ के नेता बब्बू राठी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव विरेंद्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम के अध्यक्ष रमेश पामभोई, महामंत्री के॰ जी॰ सत्यम वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल गोड्डे, मिच्चा समैया, सूर्यनारायण, सावलम संटी, पी॰ नागेश काका भास्कर के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।