
दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लाक में भाजपाईयों ने छग की भूपेश सरकार के खिलाफ किसानों की जायज की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम किसानों के समर्थन में मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौपा. भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी ने कार्यक्रम का प्रभार संभालते हुए कांग्रेस सरकार की कार्यशैली में जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस को किसान विरोधी सरकार बताया. इस अवसर पर भाजपा के युवा मोर्चा जिलामहामंत्री सुमित भदौरिया ने भी सरकार की नीतियों कुशासन से भरा हुआ बताते हुए कहा कि छग में सरकार सिर्फ किसानों के साथ छलावा कर रही है साथ ही हमारी भाजपा पार्टी आज भी किसानों के हक में जमीनी लड़ाई लड़ रही है मगर विपक्ष हमेशा किसानों को बरगला कर बिचौलिए के साथ खड़ा है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम, चंद्रपाल भदौरिया, और रामबाबू सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये एकदिवसीय विरोध कार्यक्रम में भाजपा के भीमा कवासी, वीरेंद्र तामो, लक्ष्मी लेकाम,शांति कश्यप, कोसा व अध्यक्ष राजीव चौहान के साथ अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
