दंतेवाड़ा@प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान किये गए भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास समझ से परे हैं। आमंत्रण कार्ड में भी इन सबका स्पष्ट उल्लेख नही है उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। उन्होंने कहा कि आमंत्रण कार्ड में केवल लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन का जिक्र है कहां किस स्थान में कौन सा कार्य होना है इसका उल्लेख नही है। कार्ड में अगर जगह का उल्लेख होता तो सच्चाई जन मानस के सामने आ जाती।
रामूराम नेताम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने केवल भाजपा शासन के दौरान किये गए विकास कार्यों का रंग रोगन करवाकर उनका भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया है, नया कुछ भी नही हुआ। जिला अस्पताल के सिटी स्कैन मशीन भाजपा शासन के दौरान खरीदी जा चुकी थी, जिसे ढाई वर्ष बाद शुरू कर शुभारम्भ बताया जा रहा है। वहीं भाजपा शासन काल के दौरान संचालित शक्ति गार्मेंट को कांग्रेस की सत्ता में आते ही ग्रहण लग गया था।
उन सिलाई मशीनों को नए जगह गीदम शिफ्ट कर लोकार्पण कर वाहवाही लूटी जा रही है। इसी तरह पार्क का उद्घाटन भी अमली जामा पहनाने से बड़ा कुछ भी नही है। दंतेवाड़ा में ये सारी बातें किसी से छुपी नही है कि ये सारे काम भाजपा शासन के दौरान ही पूर्ण हो चके हुए हैं। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किये गए शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण ये सब नई बोतल में पुरानी शराब जैसी बात नही है तो और क्या है। माननीय के दंतेवाड़ा प्रवास से अनहोनी के अलावा कुछ भी नया नही हुआ।