दंतेवाडा- लॉकडाउन के बीच रोजाना गुल होती बिजली ने लोगों की परेशानियां दुगुनी कर दी है। बिजली गुल होने की वजह से लोग सडक पर भी नहीं घूम नहीं सकते, लॉकडॉउन का पालन करते लोग इन दिनों अधिकांश समय घर पर बिता रहे हैं लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते घरों से बाहर निकलना लोगों की मजबूरी भी बन रही है। दरअसल चितालंका में रोजाना चार से पांच घंटे बिजली गुल रहती है ऐसे में पड रही भीषण गर्मी के बीच निजात पाने घर से बाहर भी नहीं निकल सकते और न ही घर में रहा जा सकता है।
गौतरलब है कि चितालंका के कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति गीदम लाईन से की जाती है। गीदम सप्लाई वाली लाईन में रोजाना कोई न कोई फॉल्ट आता है जिसकी वजह से घंटो बिजली नहीं रहती। वहीं इस मामले की जानकारी के लिये विद्युत विभाग के लैंडलाईन पर फोन भी नहीं किया जा सकता। बिजली गुल होते ही हेल्पलाईन नंबर का रिसीवर उठाकर उसे इंगेज कर दिया जाता है। ऐसे में बिजली गुल होने की शिकायत भी विभाग तक नहीं पहुंच पाती। यदि विभाग को समय पर बिजली गुल होने की सूचना दी भी जाती है तो तीन से चार घंटे बाद ही बिजली बहाल हो पाती है। ऐसा नहीं कि इस तरह के हालात कभी कभार ही बनते हो बल्कि रोजाना चितालंका के लोगों को ऐसे हालातों से जूझना पडता है।