दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में आज प्रभारी मंत्री व छग अबकारी मंत्री कवासी लखमा दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे हुये है इसी दरमियान बचेली कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष संतोष दुबे और जिला संगठन महामंत्री सलीम रजा उस्मानी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशगश जिला अध्यक्ष के सामने लिखित पत्र द्वारा की है हालांकि अभी दिये पद से दिये हुये इस्तीफे पर दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस ने क्या फैसला लिया है यह बात निकलकर सामने आना बाकि है
दरअसल इस इस्तीफे के पीछे की वजह बचेली नगरपालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान के अबकारी मंत्री के प्रवास के दौरान ब्लाक अध्यक्ष संतोष दुबे को लेकर अनर्गल टीका टिप्पणी और अमर्यादित भाषा के चलते क्षुब्द होकर इस्तीफा देने की नौबत बन आई.
जानकारी के लिए बता दे कि नगरपालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान बीते लम्बे समय से विवादों के पिटारा बने हुए हैं. चाहे पत्रकारो के भवन निर्माण की बात हो या फिर कोई और बचेली इलाके नगरपालिका उपाध्यक्ष हमेशा विवादों के नाम से जाने जाते हैं इतना ही नही इनकी कारगुजारियों से बचेली के एक टेंट हाउस व्यवसायी से काम करवाकर उसे पैसे नही देने की बात भी सामने निकलकर आई थी. खैर जो भी हो ये कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह से जुड़ा मामला है।
अगर इसी तरह से पार्टी के कार्यकर्ता अपने पद से इस्तीफा देते रहे तो निश्चित ही आगामी विधानसभा चुनाव जो महज 1 वर्ष की दूरी में है दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है