◆अराजकता का माहौल बना उल-जलूल ब्यानबाज़ी कर रही कांग्रेस
दंतेवाड़ा- किसान समर्थन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दंतेवाड़ा में लगातार दोनो दल राजनैतिक बयानबाज़ी की छीटाकशी एक दूसरे पार्टियों को को लेकर कर रहे हैं। हाल में ही दंतेवाड़ा कांग्रेस ने दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी की एक टिप्पणी को आधारहीन बताते हुये, बीजेपी को किसान विरोधी सरकार बताया था, इसी के जबाब में भाजपा के दंतेवाड़ा जिला महामंत्री सुमित भदौरिया ने इस जबाब को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि कांग्रेस के द्वारा लगातार किसानों को बरगलाने की नाकाम कोशिश लगातार की जा रही है. दंतेवाड़ा में कांग्रेसी हमारे जिला अध्यक्ष के द्वारा किसान हित मे दिये बयान को गलत ब्यान कांग्रेसी बता रहे हैं जबकि भाजपा अध्यक्ष श्री अटामी ने कांग्रेस एवं स्थानीय विधायक के कार्यों की कलई खोल कर रख दी. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है तब से दंतेवाड़ा जिला बदहाली और बुरे दौर से गुजर रहा है साथ ही श्री भदौरिया ने आगे कहा कि कांग्रेस के मित्रों को मैं खुली चिनौति देता हूँ कि वे सरकार बनने के बाद से दंतेवाडा जिले में कोई उपलब्धि भरा काम किये हैं तो उसे गिनाए.आज कई योजना केंद्र के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही है उसमे 6000 रु किसान सम्मान की राशि को रोकने का प्रयास आयुष्मान भारत योजना को रोकने का प्रयास आज तक इनके द्वार स्वास्थ्य स्कीम नही लाई जा सकी है प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनी हिस्सेदारी की राशि देना बंद कर दी कॉंग्रेस सरकार ने जवांगा एजुकेशन सिटी को बर्बाद कर दिया
प्रदेश में किसानों को 2500 रु का वादा कर आज तक भुगतान नही कर पाये नई फसल तैयार खड़ी है केंद्र की तरफ से धान की खरीदी के लिये 9000करोड़ की राशि प्रदेश सरकार को अभी अभी जारी की है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है ये दिखाता है कि मोदी सरकार कितनी संवेदनशील सरकार है दंतेवाड़ा जिले में अराजकता का माहौल है इनके लोग कहीं डॉक्टर को पीट रहे हैं तो कही चावल की काला बजारी कर रहे है अधिकारी कर्मचारी को धमकी मिल रही है भरष्टाचार चरम पर है हर वर्ग परेशान है जिले और प्रदेश की दशा बहुत खराब है.