दंतेवाड़ा:- पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस भाजपा की केंद्र नीतियों को जिम्मेदार मानते हुए जनता के बीच जमकर हल्ला बोल कर रही है। दंतेवाड़ा जिले के ब्लाक कुआकोंडा में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा,जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम,ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर राठौर और कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ नकुलनार पेट्रोल पंप में पहुँचकर पेट्रोल की बढ़ी कीमतें 100 रुपये के पार जाने की वजह केंद्र सरकार को मानते हुए आमजनता को महंगाई को मार जमकर झेलनी पड़ रही है। कार्यकर्ताओ ने जमकर मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ थाली ताली बजाकर नारेबाजी भी की।
वही ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर ने बताया कि जिस समय देश कोरोना जैसी महामारी से झूझ रहा था तो मोदी सरकार पेट्रोल डीजलो की कीमत बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने में लगी है। देश के आम नागरिक इस मंहगाई की मार को नही भूलेंगे। जनतांत्रिक तरीके से इस झूठी सरकार को आने वाले चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी। प्रदर्शन के दौरान रेंगानार सरपंच,हितावर,मैलेवाड़ा, हल्बारास,टिकनपाल गोमपाल के सरपंच भी मौजूद थे।