◆जिला अध्यक्ष को हटाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्षो को सीढ़ी बना रही

दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में वैसे भी कांग्रेस की जनता के बीच मे जमीनी स्थिती ठीक नही है. ऐसे हालात में चुनाव से ठीक पहले चुनावी तैयारियों को छोड़कर दंतेवाड़ा कांग्रेस में जमकर गुटबाजी और संगठन के जिला अध्यक्ष को हटाने की मुहीम जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने छेड़ रखी है. जिसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ब्लाक अध्यक्षो पर दबाव बनवाकर लेटर पैड पर जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम के खिलाफ एक मुहीम चला रखी है. जिससे कांग्रेस में बिखराव साफ साफ नजऱ आ रहा है. दरअसल दंतेवाड़ा जिले में कांग्रेस ने संगठन स्तर पर 7 ब्लाक अध्यक्ष बना रखे है. हमने ब्लाक अध्यक्षो से फोन पर संपर्क किया तो नाम न छापने की सशर्त पर ब्लाक अध्यक्षो ने बताया कि जिला अध्यक्ष को हटाने के लिए लगातार दवाब बनाते हुये लेटर पैड पर मांगा जा रहा है।

कांग्रेस से बागवत कर जिप सदस्य बनी, कांग्रेस ने ही जिला अध्यक्ष बनवाया

दरअसल वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा कांग्रेस से बगावत कर पार्टी समर्थन के बिना जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी.पर उन्हें दंतेवाड़ा कांग्रेस ने समर्थन देकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा दिया था. अब वही बगावती तेवर जिला पंचायत अध्यक्ष के कांग्रेस संगठन को बिखेरने में नजऱ आ रहे है।

इस बार बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा को दंतेवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से प्रबल दावेदार माना जा रहा है.पर इस तरह के आपसी घमासान से दंतेवाड़ा जिले में कांग्रेस को एक बार फिर से 2018 चुनाव की तरह हार का सामना करना पड़ सकता है। वैसे भी दंतेवाड़ा में कांग्रेस 2018 उप चुनाव में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद जीती थी। कमोबेश ऐसे ही हालात वर्तमान समय में दंतेवाड़ा कांग्रेस के नजऱ आ रहे है। अपने संगठन में बिखराव और प्रशासन के बेहतरीन कार्यो में रुकावट बनने का काम अगर सत्ता संभाल रहे राजनेता ही करने लगेंगे तो अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जैसा ही होगा। खैर आने वाले समय मे जब यही राजनेता दंतेवाड़ा की जनता के पास अपने कामो का लेखाजोखा लेकर जायेगी। तब जनता सब हिसाब अपने मत से कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News