दंतेवाड़ा@अब दंतेवाड़ा जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी परिश्रमिक राशि का नगद भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा आज ही प्रमुख सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग नवा रायपुर को पत्र लिखा गया था कि दंतेवाड़ा जिला एक संवेदनशील क्षेत्र है। यहां कोविड-19 संक्रमण फैलाव के कारण तेंदूपत्ता संग्राहकों को बैंक आने-जाने से संक्रमण का खतरा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए संग्रहण वर्ष 2021 में तेंदूपत्ता पारिश्रमिक की राशि नगद भुगतान की अनुमति दी जाए। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीणों, यहां की भौगोलिक स्थिति एवं कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 में तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक की राशि का नगद भुगतान की अनुमति प्रदान किए जाने हेतु प्रमुख सचिव से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। अतः अब दंतेवाड़ा के तेंदूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक की राशि का नगद भुगतान किया जा सकेगा।
तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 में जिला यूनियन दन्तेवाड़ा के 7 समिति अन्तर्गत 138 पत्ताफड़ संचालित है, जिसमें 75 फड़ों में विभागीय संग्रहण 2914 मानक बोरा एवं अग्रिम विक्रित गए 63 फड़ों में 7339 मानक बोरा 12247 संग्राहकों के द्वारा राशि 4 करोड़ 10 लाख 12 हजार का तेन्दूपत्ता संग्रहण किया गया है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना होने के फलस्वरूप कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भी तेन्दूपत्ता संग्राहकों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखकर, मास्क लगाकर सेनेटाइज कर सुरक्षा के साथ तेन्दूपत्ता का संग्रहरण किया जा रहा है। विषम परिस्थितियों में भी तेन्दूपत्ता संग्राहक द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है।
दन्तेवाड़ा क्षेत्र संवेदनशील, बैंक स्थापित स्थल से तेन्दूपत्ता फड़ ग्राम की दूरी अधिक होने संग्राहकों के आवागमन हेतु वाहन उपलब्ध न होने एवं कोविड-19 प्रकोप के प्रभाव से संग्राहकों को बैंक स्थल तक आने-जाने में प्रतिबंध होने के फलस्वरूप तेन्दूपत्ता संग्राहक सदस्यों को समस्याओं का सामना करना पड़ता। जिला दन्तेवाड़ा के ऐसे संग्राहक जिनका खाता सक्रिय नही है एवं फड़ से बैंक की दूरी अधिक है, अनुमानित 4 हजार संग्राहकों को नगद भुगतान हेतु कलेक्टर दीपक सोनी एवं वनमण्डलाधिकारी/प्रबंध संचालक, जिला यूनियन दन्तेवाड़ा द्वारा प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर से अनुरोध किये जाने पर नगद भुगतान की अनुमति प्रदान की गई है।