दंतेवाड़ा:-दन्तेवाड़ा जिले में कोविड संक्रमण के रोकथाम कार्य कर रहे स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग इस समय पूरी तरह से लिया जा रहा है। जिसके लिये जिले में एनजीओएस कोऑडिनेसन सेंटर की स्थापना की गयी है, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी हेतु घर से बाहार नहीं निकल पा रहे ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए स्वयं सेवक के द्वारा सूखे राशन का पैकेट तैयार कर सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौर में गंभीर और विकट परिस्थिति में कोई व्यक्ति भूखा न रहे। स्वयं सेवकों द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में जिला अंतर्गत रोज कमा कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को लाभ मिल रहा है, 24 अप्रैल 2021 को स्थापित कोऑडिनेसन सेंटर से अब तक लगभग 60 जरूरत मंद परिवारों के साथ सेंटर से जुड़े कुछ संस्थाओं के द्वार स्वयं लगभग 300 परिवारों तक सूखा राशन पहुंचाया गया है।

दीपक सोनी,कलेक्टर दंतेवाड़ा

साथ ही पूरे जिले में कोविड के संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही टीका करण हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया जा रहा है।

इस हेतु कोऑडिनेसन सेंटर का हेल्पलाईन नम्बर 9399649024 जारी किया गया है। जिसमें फोन कर निःशुल्क राशन, एम्बुलेंस सुविधा, कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह, वेक्शीनेसन से संबंधित जानकारी, दवाई एवं हरी सब्जियों या अन्य किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही कोरोना संक्रमित या क्वारंटाईन व्यक्ति शुल्क देकर भोजन की टिफिन सेवा हेतु फोन नम्बर जैविक कैफे 7974482812 लाभ ले सकते हैं।
स्वयं सेवी संस्थाओं में दन्तेवाड़ा से वन्या, बचपन बनाओं, ग्रामोदय, प्रगति प्रयास, निर्माण, भोर सेवा समिति तथा दंडक सेवा समिति गीदम से शिरडी सांई फांउडेशन सेवा समिति, किरंदुल से निहाल सेवा समिति, बचेली से सहस्त्रम सेवा समिति, अन्य समाज सेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि तथा जागरूक नागरिकों का भरपूर सहायोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News