दन्तेवाड़ा- दन्तेवाड़ा जिले में भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रशासन शख्त और कड़े कदम उठा रहा, जिले के साथ यह धारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी है, इसी के लिहाज से कुआकोंडा थाने में बैठक के बाद से थाना स्टाफ सजग होकर नकुलनार के चौक-चौराहे पर लगातार गश्त कर रहे है।
साथ ही बेफिजूल खड़े लोगो को समझाईश देकर धारा १४४ के पालन की बात जवान समझा रहे है। दूर दराज से आने जाने वाले वाहनों में अधिक संख्या में बैठे लोगों की पूछ परख की जा रही है। जानकारी के लिए यह भी बता दे कि यह सब एतिहात कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के रोकथाम के लिए उठाया जा रहा है।
Theaware.co.in परिवार की तरफ से हम भी आप सभी से अपील करते है.कि आप घरों में ही रुकिये जब तक बहुत जरूरी कार्य नही आता तब तक शोसल डिस्टेंस बनाकर रखिये, भीड़ वाले इलाकों में मास्क का इस्तेमाल कीजिये, लगातार साबुन से २०-२०सेकेंड तक हाथों को धोईये, कम से कम दिन भर में 10 से 15 बार इस प्रक्रिया को अपनाइये। साथ ही शासन-प्रशासन की सभी गाइड लाइन का परिपालन कीजिये।