दंतेवाड़ा@ दंतेवाडा में जिन जवाबदारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी है वहीं जबावदार यदि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करे तो फिर कार्रवाई कौन करे। दरअसल ऐसा इसलिये कहा जा रहा है क्योंकि इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किसी और ने नहीं बल्कि बचेली तहसीलदार पीआर पात्रा और नगर पालिका सीएमओ पीआर नेताम ने किया है। उनकी मौजूदगी में ही लोग उन्ही से सटकर खडे रहे पर उन्होने किसी से दूरी तक नहीं बनाई। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय भी मौजूद थे, लेकिन उन्होने भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया। आपात के इन दिनों में लोग मदद के लिये आगे आ रहे हैं । बैलाडीला व्यापारी संघ ने भी मदद करने की मंशा से इंक्यावन हजार रूपये प्रशासन को दान दिये। लेकिन इंक्यावन हजार रूपये का चेक प्रशासन को सौंपने से पहले उन्होने इसे एक कार्यक्रम का आयोजन किया और कर दिया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन। दरअसल व्यापारी संघ द्वारा चेक सौंपने के वक्त तस्वीरें खिंचाने की हेाड ऐसे लगी कि करीब दर्जन भर से ज्यादा व्यापारी तहसीलदार से सटकर खडे हो गये।
इस वक्त तहसीलदार के साथ ही किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय, नगर पालिका सीएमओ पीआर नेताम भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी व्यापारियों को सामाजिक दूरी का पालन करने तक को नहीं कहा। इस संबंध में एसडीएम बचेली प्रकाश भारद्वाज का कहना है कि इस समय किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जा सकता। इस मामले में तहसीलदार पात्र और सीएमओ नेताम को नोटिस जारी किया जायेगा।