
दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिटी स्कैन मशीन संचालन जिलेवासियों को लाभ देने के लिये शुरू कर दिया गया है। सीटी स्कैन सुविधा का जिले की सभी ग्रामीणों लगातार लाभ भी मिल रहा है। जिले में अब तक 305 ग्रामीणों को इस सीटी स्कैन मशीन से जांच का लाभ मिल चुका है। जानकारी के लिए बता दे कि जिले में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा प्रारंभ होने से लोगों को सीटी स्कैन सुविधा हेतु दूसरे जिलों में जाना नहीं पड़ रहा है।

गंभीर अवस्था होने पर लोगों को जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजो की जांच भी आसानी से दंतेवाड़ा जिले में हो रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुउपयोगी इस मशीन के लगने से जिलेवासी इसका लाभ जिले में ही ले सकते हैं
