दन्तेवाड़ा- जिला बल दन्तेवाड़ा के एसपी अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, (भापुसे) एएसपी सूरज सिंह परिहार(भापुसे) के मार्गदर्शन, निर्देशन सोमवार को पुलिस लाइन कारली में सायबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एवं सायबर क्राइम सेक्युरिटी के तहत 01 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई ।
आयोजित कार्यशाला में हैदराबाद से आए क्राइम इन्वेस्टिगेशन एवं सायबर क्राइम सेक्युरिटी के एक्सपर्ट संदीप मुदलकर जानकारी देने के लिए पहुचेहुये थे। कार्यशाला में जिले के थानों से 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों के साथ ही SDOP किरन्दुल धीरेन्द्र पटेल, SDOP दंतेवाड़ा चंद्रकांत गवर्णा, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री दिनेश्वरी नंद, सुरेश लकड़ा, देवांश राठौर, पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर सम्मिलित हुये । कार्यशाला में विवेचकों को सायबर अपराधों की विवेचना एवं रोकथाम के उपाय बताये गए ।
साथ ही नेटवर्किंग की दुनिया मे अपराधी किस तरह से अपराध मोबाइल,इंटरनेट के जरिये करते है। और उन्हें किस तरह से पकड़ा जाये इसे लेकर कार्यशाला थी।

Related News

The Aware News