दंतेवाड़ा- कटेकल्यान विकासखण्ड की अंदरूनी पंचायत चिकपाल में नेहरू युवा केंद्र दंतेवाड़ा द्वारा छतीसगढ़ साथ मे संकल्प कार्यक्रम के तहत 50 पौधे बांटे गए. पौधों के वितरण के लिए सामाजिक उत्थान संस्थान की युवा मंडल चिकपाल पहुँची हुई थी.
कार्यक्रम के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को हैंड सेनेटाइजर भी बांटे गये। कार्यक्रम में युवा समन्वयक कुमार शिवम,एनवाईवी सुखदई भास्कर, शंकर समाज उत्थान संस्थान के अध्यक्ष मनोज मिश्रा व सदस्य संपत ठाकुर के साथ चिकपाल के सरपंच जितेंद्र मरकाम और ग्रामीणजन मौजूद थे।