दन्तेवाड़ा- कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से देश-गांव गली नुक्कड़ चौराहे लॉक डाउन है। मैदान में सिर्फ डटी है तो वो है फोर्स जवान, मेडिकल टीम के स्वास्थ्य कर्मी और मीडियाकर्मी ऐसे माहौल में दन्तेवाड़ा पुलिस का एक और सराहनीय काम दिखा।
जहाँ दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव दन्तेवाड़ा जिले क़े बालूद, जारम, मेटापाल और कटेकल्यान गांव के दौरे पर अपने जवानों के साथ ग्रामीणों के घर-घर पहुँचकर नोबेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव बताते हुए निःशुल्क में साबुन ग्रामीणों को बांटे साथ ही उन्हें हाथ धोने का तरीका भी बताया।
कोरोना संक्रमण के बीच दन्तेवाड़ा पुलिस बहुत ही शानदार और सकारत्मकता के साथ मैदानी इलाकों से लेकर बीहड़ के इलाकों तक भिड़ी हुई है। जहाँ जागरूकता का मिशन भी व्यापक पैमाने में चलाया जा रहा है।