दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में इन दिनों लगातार बारिश से नदी नाले उफ़ान में है. ऐसे में दंतेवाड़ा के फरसपाल थानाक्षेत्र के कुंडेनार नदी में एक अज्ञात स्कूली छात्र शव नदी के बीचोबीच झाड़ियों में किसी ग्रामीण को दिखाई दिया. जिसके बाद से इलाके में शव की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने फरसपाल थाने में सूचना दी है मौके पर थाने के जवान और ग्रामीण छात्र के शव को बाहर निकालने की कवायद में जुटे हुये है.
जानकारी के लिए बता दे कि शंखनी-डंकनी नदी कुंडेनार से होते हुए इन्द्रावती में जाकर मिलती है. जिसकी वजह से बरसात में इस नदी का रौद्र रूप हो जाता है। ऐसे में इस छात्र का शव कैसे कुंडेनार नदी तक पहुँचा है शव शिनाख्त के बाद ही पता चल सकता है। फिलहाल पुलिस और ग्रामीण नदी के तट में जुटे है।