गीदम-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीदम के क्षत्रिय समाज में दीपावली मिलन का आयोजन हर्ष उल्लास से संपन्न किया गया ।
दीपावली मिलन के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में समाज के वरिष्ठ नकुलनार निवासी श्री भानु प्रकाश सिंह चौहान जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ए सी ट्राइवल श्री आनंद जी सिंह उपस्थित रहे।एवं दन्तेवाड़ा से धीरेंद्र सिंह एवं रजोल सिंह प्रमुख रुप से गीदम के इस आयोजन में उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के स्वागत में भव्य आतिशबाजी की गई एवं गीदम छत्रिय समाज के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह चौहान सचिव संजय सिंह बैस कोषाध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाहा सहित गजेंद्र सिंह बैस ओम प्रकाश सिंह ,पीतांबर सिंह ,जय हरि सिंह,विनोद सिंह,श्री प्रकाश सिंह चौहान विनोद सिंह बैस,राघवेंद्र बघेल ,रविन्द्र सिंह एवं सभी वरिष्ठ जनों ने मुख्य द्वार पर तिलक अक्षत लगाकर पुष्प माला पहनाकर कर अतिथियों का स्वागत किया।
आयोजन शाम 4:00 बजे से शुरु हो चुका था जिसमें महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता एवं कुर्सी दौड और न्यू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया था रंगोली मैं संयुक्त रुप से विजेता वंदना सिंह बैस, व शिवानी चौहान बनी कुर्शी दौड़ में श्री मति सरोज सिंह बैस ने प्रथम स्थान हासिल किया। नीबू चम्मच दौड़ में अर्चना सिंह ने जीत दर्ज की। ग्लास अरेंगी गेम में शिल्पा चौहान प्रथम स्थान प्राप्त की। बच्चों के लिए प्रशोन्तरि रखी गई थी जिसमे रामायण महाभारत से सम्बंधित सवाल पूछे गए।विजेताओं को इनाम वितरण किया गया।
मंचीय कार्यक्रम 8:00 बजे से अतिथियों के पहुचने के उपरांत किया गया ।सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर माँ भवानी की आरती की गई। उसके बाद सारा आयोजन शुरू किया गया
मंच का संचालन जितेंद्र सिंह चौहान ने किया।
स्वागत भाषण में सूरज सिंह बैस गीदम क्षत्रिय समाज को संगठित करने में किए गए प्रयास के विषय में विस्तारपूर्वक बताया एवं भविष्य के योजना पर विस्तारपूर्वक समाज के समक्ष रखा दंतेवाड़ा से अतिथि के रुप में उपस्थित श्री रजोल सिंह राठौर ने समाज को संगठित करने प्रेरक प्रसंग द्वारा अपना वक्तव्य रखा ।
सुजीत सिंह बैस ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में समाज द्वारा विगत दो वर्षों की उपलब्धियों से मुख्य अथिति एवं विशिष्ट अतिथियों को अवगत कराया।
एवं समाज के वरिष्ठ जनों की सराहना की।
ब्रज सिंह ने समाज बच्चे बच्चियों को धर्मिक शिक्षा एवं उचित संस्कार देनें पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्री आनन्द जी सिंह जी ने गीदम क्षत्रिय समाज की सराहना की पौराणिक एवं ऐतिहासिक तथ्यों के उदाहरण से समाज को प्रेरित किया एवं वर्ष लगातार कुछ न कुछ नेक कार्य करते रहने की सलाह दी।
दिवाली मिलन कार्यक्रम में इस वर्ष समाज के लोगों के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया जिस में मुख्य रुप से संतोष सिंह बैस को वीरता एवं अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया
अंत मे समापन भाषण समाज के अध्यक्ष श्री जय प्रकाश सिंह चौहान ने दिया जिसमें उन्होंने समाज को संगठित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे युवाओं एवं अपने सहपाठी सहयोगियों की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शॉल ओढ़ा कर एवं श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। समाज के वरिष्ठ जनों ने अतिथियों को भोजन हेतु आग्रह किया गया पूरे समाज ने अतिथियो के साथ भोजन ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News