दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले में राजस्व पखवाड़ा जिले सभी अनुविभागो में राजस्व मामले के निपटारे के लिये लगाया जा रहा है। बचेली अनुविभाग के अंर्तगत पाढापुर के अंतर्गत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बांटे गये। तो वही कुआकोंडा तहसील के गढ़मिरी,और अरबे गांव में भी राजस्व पखवाड़ा लगाकर किसानों और आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने जानकारी दी कि सभी जगह राजस्व पखवाड़ा लगाया जायेगा। इसके अंतर्गत राजस्व संबंधी कार्य नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों, आवेदनों के निराकरण, डिजिटल सिग्नेचर व आधार सीडिंग एवं अन्य कार्य किया जा रहा है।
राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत जिले के अनुविभागों में अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, विवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा, सीमांकन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, अतिक्रमण, विक्रय से संबंधित शिकायत, पट्टे संबंधी मामले, राजस्व अभिलेखों का अद्यतीकरण, ऋण पुस्तिका अद्यतीकरण, भू-अर्जन, भूमि परिवर्तन, आरबीसी 6-4 मामले, सड़क दुर्घटना, बीमा दावा के मामले, अवैध खनिज उत्खनन, अवैध वृक्ष कटाई, अस्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य मामलों के प्राप्त आवेदनों के निराकरण किए जा रहे है।