दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के पत्रकार दंतेवाड़ा जिले में पत्रकार भवन को लेकर कांग्रेस के युवा नेता छबीन्द्र कर्मा से उनके आवराभांटा स्थित कार्यालय में मुलाकात कर अपनी बात रखी.जिस पर श्री कर्मा ने त्वरित दंतेवाड़ा कलेक्टर से इस विषय को लेकर मुलाकात कर जल्द ही पत्रकार भवन के लिए आबंटित जमीन देखकर पत्रकारों के लिए भवन बनवाने में पूर्ण सहयोग देने की बात कही
इस सौजन्य मुलाकात के दौरान दंतेवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार विनोद सिंह ने कहा कि लंबे समय से दंतेवाड़ा के पत्रकार क्षेत्र में जनहित के मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं पर उनके पास उनका कोई भी निजी भवन नही है, इस मांग को समय समय पर सीएम से लेकर प्रशासन के समक्ष उठाया गया है, इस बात छबीन्द्र कर्मा ने कहा कि आप लोग शासन प्रशासन और जनता के बीच सेतुबंध का काम करते हैं, और आपकी जायज मांग को पूरा करने का हम पूर्ण प्रयास करेंगे।
इन सबके अलावा दंतेवाड़ा जिले के क्षेत्रीय मुद्दों पर भी पत्रकारों के साथ चर्चा हुई, जहाँ पत्रकारों ने समलेश्वरी एक्सप्रेस को दंतेवाड़ा स्टेशन तक भी जनहित चलवाने की बात रखी. ताकि दंतेवाड़ा जिले के रहवासियों को रेल सुविधा का लाभ इस क्षेत्र में मिल सके। इसके अलावा भी कई तरह के लोकल मुद्दों में भी चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता रितेश जैन भी थे साथ ही वरिष्ठ पत्रकार यशवंत यादव, संतोष चौहान, अविनाश गोस्वामी,प्रदीप गौतम, वेद प्रकाश संगम के साथ कई पत्रकार और भी मौजूद रहे।