दंतेवाड़ा@प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करके आई प्रदेश सरकार आज भी युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है, विगत 3 सालों में पहली बार , सीधी भर्ती निकाली है, जिसमें इनका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने से ज्यादा इसके जरिए भ्रष्टाचार कर धन कमाने का है, और यह प्रत्यक्ष रूप से नजर भी आने लगा है ।
जहां कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को तवज्जो देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है और जिन्होंने इन अभ्यर्थियों से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है, इससे स्पष्ट होता है कि बस्तर फाइटर की भर्ती में बड़े पैमाने पर लेन-देन हो रह है।
और जब एक अभ्यर्थी जो अधिक अंक पाने के बाद भी इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाए जा रहे हैं, उन्होंने इस बात पर आपत्ति करते हुए प्रदर्शन किया, तो शासन के हाथ पैर फूल गए और डैमेज कंट्रोल के लिए उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों को भेजा, जिन्होंने अभ्यर्थियों से मिलकर न्याय दिलाने की बात कर उनके साथ छलावा किया।
दरअसल कल जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्यर्थियों को न्याय नहीं दिला रही थी अपितु बस्तर फाइटर की भर्ती में हो रहे भ्रष्टाचार को ढकने का प्रयास कर रहीं थी
क्योंकि अपने सरकार के खिलाफ बोलकर कांग्रेस के कद्दावर नेता टी एस सिंह देव आज दस जनपथ और प्रदेश में उपेक्षित बने हुए हैं, जब इतने कद्दावर नेता की यह स्थिति है तो बिना सरकार की सहमति के जिला पंचायत अध्यक्ष यह कदम नहीं उठा सकती थीं
जनता नासमझ नहीं है, वह सरकार और कांग्रेस पदाधिकारियों की इस सुनियोजित षड्यंत्र को अच्छी तरह से समझती है और समय आने पर इसका माकूल जवाब भी देगी।
जिस नाटकीयता से जिला पंचायत अध्यक्ष ने मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया उससे स्पष्ट होता है ये गड़बड़ी सरकार की पूर्वनियोजिय साजिश का हिस्सा है। पर युवाओं और जनता के समक्ष इस नाटक का पर्दाफाश हो चुका है। अगर सरकार ने बस्तर फाइटर्स की भर्ती में भ्रष्टाचार बंद नहीं किया तो भारतीय जनता पार्टी इसके विरोध में बड़ा आंदोलन करेगी। उक्त बातें जनपद सदस्य रामू नेताम ने आरोप लगाते हुए मीडिया में प्रेसनोट जारी कर कहि है।