दंतेवाड़ा@दंतेवाड़ा जिले में एक टेलर चालक को शराब के नशे गाड़ी चलाना इतना भारी पड़ गया कि ड्राइवर जैसे नो एंट्री जोन में गाड़ी गाड़ी लेकर घुस गया। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने पीछा कर न्यालय चौक से पकड़ा गया. वाहन चालक नशे में धुत नजर आ रहा था. जब एल्कोमीटर मशीन से एल्कोहल टेस्ट किया गया. तो उसमें एल्कोहल की पुष्टी हो गयी, तत्काल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 185,179 व 115/194 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यालय में पेश किया गया।

जहाँ न्यालय ने ट्रेलर वाहन क्रमांक-CG-07-2188 के चालक पर ३१०००/- इकतीस हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया. जुर्माने की रकम देकर वाहन चालक के चेहरे की हवाईया उड़ गई थी.

इधर इस चलानी कार्यवाही को लेकर यातायात प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि ट्रैफिक नियमो को जानने के जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद नियमो को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ़ चलानी कार्यवाही की जा रही है। शराबी ट्रेलर चालक रविन्द्र यादव का लाइसेंस जप्त कर आरटीओ को निरस्त करने के लिये भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News