दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी से दंतेवाड़ा जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत भृत्य और पोटाकेबिन में कार्यरत अनुदेशको ने अनुदेशक/भृत्य कल्याण संघ की तरफ से अपनी मांगों का एक ज्ञापन विधायक को सौंपा.
दरअसल लम्बे समय से दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित अंदुरुनी क्षेत्रो में संचालित पोटाकेबिनो में अनुदेशक कार्यरत हैं। पर उन्हें आज भी कलेक्ट्रेट दर से नीचे भुगतान दिया जाता है. इस वेतनमान की कमी और अगामी दिनों में शिक्षक भर्ती पर अनुदेशको को अनुभव के आधार पर लाभ की बात को लेकर संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था. ज्ञापन लेकर विधायक ने सभी को आश्वस्त किया कि संघ की मांगों को ऊपर मंत्रालय तक पहुँचाकर संघ के हित मे निर्णय लिया जाएगा।