◆1 जनवरी को पूरे देश के एनपीएस कर्मचारी काला दिवस मनाएंगे

◆काली पट्टी व काला मास्क लगाकर एनपीएस का करेंगे विरोध

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर #NPS_BLACK_DAY “एन पी एस ब्लेक डे” लिखकर तथा पीएमओ को टैग कर चलाएंगे ट्वीटर अभियान

दंतेवाड़ा@राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे, राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव,उदय प्रकाश शुक्ला,नोहर सिंह साहू,खोमेंद्र देवांगन, अमित देवनाथ,सुभाष कोड़ोपी,भरत कुमार दुबे, केशव स्वर्ण,नारायण साहू,शंकर चौधरी,टीकम साहू ने बताया कि 01 जनवरी 2004 को पूरे देश मे पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू किया गया था, एनपीएस रूपी काले कानून को वापस लेने के लिए 1 जनवरी 2021 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर काला दिवस मनाकर सभी एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार तक नए अंदाज में पहुंचाने के लिए पीएमओ को टेग करके ट्वीटर अभियान चलाने का आह्वान किया है।

आंदोलन की रूपरेखा

इस बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नववर्ष के दिन एनपीएस कर्मचारियो में जागरूकता व एकजुटता का संदेश देते हुए कर्मचारी अपनी मांग को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाएंगे।

केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारभ की तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया, कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन शुकुन से ले रहे है।

1 जनवरी को एनपीएस काला दिवस मनाते हुए देश भर के 60 लाख एनपीएस कर्मचारी केंद्र सरकार से व छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख कर्मचारी राज्य सरकार से मांग करेंगे कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली किया जावे अथवा एनपीएस कर्मचारियो को नई व पुरानी पेंशन योजना में विकल्प चुनने का अवसर दिया जावे।

शैलेश सिंह प्रांतीय महामंत्री, कुलदीप सिंह चौहान प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव,जिला संरक्षक संतोष मिश्रा,महेंद्र यादव,पुरषोत्तम साहू,संदीप सामंत जिला उपाध्यक्ष ,कमल कर्मकार,दिनेश गवेल, अजय साहू,नारायण साहू जिला उपसचिव पोरस कुमार बिंझेकर,कोषाध्यक्ष प्रमोद भदौरिया, जिला प्रवक्ता कमल किशोर रावत,प्रमोद कर्मा,धीरेंद्र सिंह गौतम,ढलेश आर्य,रमेश साहू,नागेश जयसवाल,बी.तिरुपति, रविन्द्र पटेल,लखन कश्यप, जानू राम पोयाम,रजनीश ओशवाल,अंकित गुप्ता, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप गर्ग,जितेंद्र चौहान,जिला सह-सचिव जी.आर.नाग,मनोज ठाकुर, परमानन्द ध्रुव,उषा देवांगन,सुरेश पटेल,भवानी प्रसाद कौशिक,कमल सिंह दर्रो,खेमलाल सिन्हा,आनन्द साहू,शेषुनाथ गौतम,पंकज पांडेय,राजेंद्र कुमार यादव,संजीव पैकरा,राहुल वाजपेयी, अजय कुमार सिदार,कोमल देव साहू,छबील कुमार साहू,राम गुलाल साहू,शैलेंद्र सिंह चौहान,शिव सिंह चौहान,नरेश साहू,योगेश पटेल,अनिल ठाकुर,विजय नेताम, संजय देवांगन, श्री कुमार परचाकी, प्रितेश यादव,शिव गुप्ता,आशुतोष शिवहरे,ब्लॉक प्रचारक सुशोमन्त दास, देवेंद्र धीवर,योगेश सोनी,इतेंद्र नाग सूर्यकान्त सिन्हा ने बताया कि हम पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संगर्ष करते रहेंगे जब तक परिणाम हमारे हक में नही आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

The Aware News