
दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थानाक्षेत्र के नीलावाया के तरफ डीआरजी जवानों और नक्सलियों के मुठभेड़ की खबर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक ने पुष्टि करते हुये बताया कि मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी नक्सली कोसा जवानों ने मार गिराया है। साथ ही घटना स्थल की सर्चिंग करने पर देशी बन्दूक,9MMपिस्टल,3 किलो वजनी टिफिन बम,दवाईयां मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग में बरामद हुई है।

इलाके सर्चिंग जवानों की बढ़ा दी गयी है। दरअसल नक्सलियों इस इलाके में सड़के काटकर आवागमन हफ़्तों से बन्द कर दिया था। जिसकी हलचल जवानों को लगते ही इलाके की सर्चिंग में जवानों की टीम भेजी गई।
