दंतेवाड़ा@ जिले के विकास खण्ड कुआकोंडा एवं दंतेवाड़ा के पोटा केबिन और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विकासखंड स्तरीय स्व पहल से प्रशिक्षित शिक्षिकाओं के द्वारा स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम ‘‘अंगना मा शिक्षा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत माताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य लोगों की सहभागिता से मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 5 से 7 आयु वर्ग के आंगनबाड़ी तथा पहली में अध्ययनरत बच्चों के विभिन्न प्राथमिक पूर्व शिक्षा कौशलों का बेस लाइन आंकलन कर माताओं को ‘’अंगना म शिक्षा’’ कैसे दी जा सकती है, इस संबंध में उन्मुखीकरण किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु सभी माताओं से निवेदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्कूल हेतु तैयार करने के लिए माताओं द्वारा अपने घर पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देकर यह सुनिश्चित करना है कि छोटे बच्चों की औपचारिक शिक्षा की शुरुआत इस प्रकार हो कि भविष्य में उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम में प्रशिक्षित शिक्षिका, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक तथा मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन कर माताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभिप्रेरित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती ममता वर्मा, यमुना साहू, कविता वर्मा, ज्योति झाड़ी, बेला यादव, ममता सिन्हा, उषा भुआर्य, सहायक परियोजना समन्वयक ढलेश आर्य, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह चौहान, तेजराम जुर्री, खंड स्रोत समन्वयक रामकुमार मोहंती, रामचन्द्र नागेश की उपस्थित थे।