दंतेवाड़ा@ भाजपा में कुआकोंडा मण्डल में लगातार सरकार बनने के बाद से बीजेपी पार्टी में आपस मे मनमुटाव की खबरे निकलकर सामने आ रही है। हाल में ही दैनिक समाचार पत्र में कुछ भाजपा के कुछ छुटभैये नेता से कर्मचारी परेशान शीर्षक से खबर लगी थी. जिसकी वजह से पार्टी की फजीहत दंतेवाड़ा जिले से लेकर प्रदेश तक हुई थी.इन्ही सब मुद्दों को लेकर मण्डल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम ने मीडिया में प्रेसनोट जारी करते हुऐ बताया है कि मेरे कुआकोंडा मंडल कही पर भी कोई गुटबाजी जैसी स्थिति नहीं है.
मंडल के सभी कार्यकर्ता एकजुट है. और पूरी निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि हमने अपने क्षेत्र में लगातार बीते वर्षो में चुनाव परिणाम में विजय हासिल कर दिया है चाहे वह पंचायत चुनाव हो या विधानसभा हो या लोकसभा हो और आगामी लोकसभा चुनाव में भी हम बड़ी जीत इस मंडल से दर्ज करके लोकसभा प्रत्याशी को जीतने के लिए भरसक प्रयास हमारे कार्यकर्ता दिन-रात एक करके कर रहे हैं. हमारे कुआकोंडा के सभी कार्यकर्ता एकजुट है और अखबार में जो भी खबरें अफवाह बनकर उड़ रही है वे सभी तथ्यहीन और भ्रामक है. जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है
अवैध वसूली एवं लेनदेन को लेकर के जो खबर छपी है उसकी हम वास्तविकता की जांच कर रहे हैं यदि कुछ भी जांच में सामने आएगा तो निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।